आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने 40 समर्थकों सहित दिया इस्तीफ़ा
 
                शिमला – हिमाचल में टिकट आवंटन के बाद नाराज कार्यकर्ताओ के इस्तीफे की जैसे बाढ़ सी आ गई है। कांग्रेस हो या भाजपा या आम आदमी की पार्टी सब कार्यकर्त्ता नाराज होकर इस्तीफा दे रहे है।
अब हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी शिमला शहर से टिकट के दावेदार गौरव शर्मा ने अपने समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गौरव शर्मा आम आदमी पार्टी के राज्य प्रवक्ता बनाए गए थे और उनको टिकट देने का वादा किया गया था, लेकिन आप की लिस्ट में गौरव शर्मा का नाम नहीं आने से वह नाराज है और आज उन्होंने अपने 40 समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
 
  
 

 
                        
 
                                 
                                 
                                