आम आदमी पार्टी ही है प्रदेश की जनता की पहली पसंद, युवा ले रहे है बड़ चढ़ कर सदस्यता : गौरव शर्मा
आम आदमी पार्टी शिमला के कार्यकर्ताओं ने आज आगामी विधानसभा चुनावों के चलते शिमला मैं पटियाला से आए पार्टी प्रभारी के साथ बैठक की और आगामी चुनावों की योजना बनाई। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा की अध्यक्षता मैं बैठक का आयोजन किया गया और पटियाला के जिला अध्यक्ष मेघ चंद शर्मा जो शिमला के प्रभारी है विशेष रूप से उपस्तीत रहे और पार्टी की नीतियों से कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया। मेघ चंद शर्मा ने कहा की आम आदमी पार्टी ने पंजाब में जो वादे जनता से किए थे उन्हें पुरा किया जा रहा है और समूचा पंजाब खुश है उन्होने कहा की आगामी विधानसभा हिमाचल के चुनावों मैं पार्टी पुरे दम खम के साथ आगे बड़ेगी और हिमाचल मैं भी पहली पसंद लोगों की बनेगी। गौरव शर्मा ने मेघ चंद शर्मा और उनकी टीम का शिमला आगमन पर स्वागत किया और कहा की उनके काम से पार्टी को मजबूती और कार्यकर्ताओं का मनोबल बड़ेगा। गौरव शर्मा ने कहा की युवाओं की पहली पसंद आम आदमी पार्टी प्रदेश मै है जिसके चलते हर रोज युवा पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। आज भी शिमला के युवाओं ने केजरीवाल की नीतियों पर विश्वास जताते हुए शिमला मैं पार्टी का दामन थामा और जोश के साथ पार्टी को आगे ले जाने की शपत ली। गौरव शर्मा ने इन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी मैं शिमला से साया ठाकुर, रीति शर्मा, अंशुल ठाकुर, दीपक राठौर, शिवम कुमार, शिवानी शर्मा, पल्लवी, रोहित और निखिल ने ज्वाइन किया।