Himachal Tonite

Go Beyond News

शिमला के टूटीकंडी वार्ड और लक्कड़ बाजार में आम आदमी पार्टी ने बनाई वार्ड कमिटी: गौरव

आम आदमी पार्टी ने आज शिमला के टूटीकंडी और लक्कड़ बाजार में पार्टी का प्रचार प्रसार किया और वार्ड कमिटी का गठन किया। शिमला के पार्टी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की नीतियों से लोगों को अवगत करवाया और एक मौका हिमाचल मैं आम आदमी पार्टी को देने की अपील की। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने जनसंवाद में कहा की केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेस दुनिया का सबसे बेहतरीन मॉडल है और पुरे विश्व में इसकी सराहना की जा रही है। हिमाचल में भी केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेस को चलाया जाएगा बस एक मौका जनता उन्हें पांच साल के लिए दे तो हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए उनकी आशा अपेक्षायो पर पार्टी खरा उतरेगी। उन्होंने कहा की प्रदेश में केजरीवाल जी ने शिक्षा स्वास्थ्य शहीदों को समान राशि और माता बहनों के लिए अठहरा साल से ऊपर एक हजार रुपए देने की गारंटी दे दी है जो अपने आप मैं प्रदेश के लिए बड़ी बात है और प्रदेश की जनता का एक बार आशीर्वाद सता में आने को मिल जाए तो पांच साल में पार्टी इन सभी गारंटियो को पुरा करेगी। गौरव शर्मा ने कहा की जनता का पार्टी के प्रति उत्साह देखकर लगता है की इस बार आम आदमी पार्टी नंबर एक पर हिमाचल में रहने वाली है।

प्रचार में शिमला जिला के अध्यक्ष जेडी चौहान, संघठन मंत्री संदीप ठाकुर, विजय मटू, नरेंद्र ठाकुर,महिला विंग के उपाध्यक्ष ममता चंदेल, रमला देवी, साहिल ठाकुर, रवि दत्त, वीना रघुवंशी, विजय, राहुल आदि उपस्तित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *