राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित

बिलासपुर 9 मार्च – 17 से 23 मार्च तक होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक आज बचत भवन में उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि मेले को और आकर्षक तथा मनोरंजक बनाने के लिए सभी की जन भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान लुहणू में 21 मार्च को सुबह के सत्र में हेल्दी बेबी शो आयोजित किया जाएगा। इस शो को शून्य से एक, एक से दो और दो से तीन वर्गों में आयोजित करवाया जाएगा और इसी दिन शाम के सत्र में तीन से चार और चार से पांच श्रेणियों में बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि 22 मार्च को रक्त दान शिविर वाॅटर स्पोट्स काॅपलेक्स में करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 17 मार्च से 23 मार्च तक कहलूर काॅर्नर के माध्यम से बिलासपुर के पारंपरिक फोटोग्राफ, जिला के वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों के पराक्रम की कहानियों, बिलासपुर की विकास गाथा, दुर्लभ फोटोग्राफ, लोक वाद्ययंत्र, पारंपरिक परिधान व आभूषणों व अन्य प्राचीन वस्तुओं का संग्रहण कर प्रदर्शन किया जाएगा तथा कहलूर काॅर्नर के लिए मिट्टी के पुराने बर्तन, सिक्कें, मूर्तियों व विकास गाथा को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 20 से 23 मार्च तक पोषण अभियान को गति देने के लिए नलवाड़ी मेले में आंगनवाड़ी स्वयं सहायता समूह व कामकाजी व घरेलू महिलाओं के लिए प्रश्नोत्तरी, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता आदि आयोजित की जा रही है।
उन्होंने आह्वान किया कि राज्य स्तरीय नलवाडी मेला 2022 को यादगार मेला बनाने के लिए सभी लोग अपने सकारात्मक सुझाव दें, जिन्हें सम्भव बनाने व मूर्तरूप देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगें। उन्होंने कहा कि नलवाडी मेला 2022 अत्यन्त शान्त व पारिवारिक माहौल में सम्पन्न हो इसके लिए हर प्रकार की व्यवस्थाएं की जाएगी।