एडीसी तोरूल रवीश की अध्यक्षता जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित
1 min readबिलासपुर 5 अप्रैल – जिला कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हि0प्र0 सौजन्य से जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठकों का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016, प्रधानमन्त्री के नए 15-सूत्रीय कार्यक्रम एवं ‘‘हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुर्नवास अधिनियम, 2013‘‘ के कार्यान्वयन एवं सर्वेक्षण के बारे चर्चा की गई।
बैठक में पिछली बैठक में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा वर्तमान में आयोजित की गई उक्त बैठकों के बारे में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सभी सम्बन्धित विभागों को पुनः दिशा-निर्देश जारी किए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जिला/तहसील व पंचायत स्तर पर इसका सर्वेक्षण/पुर्नविलोकन करके इसमें आवश्यक कदम उठाए जाए और जागरूकता शिविरों के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करे ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।