आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
1 min read
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य ने तैयारियों को लेकर आज बैठक आयोजित की।
उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों से सभी आगामी तैयारियों को लेकर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
बैठक में जिला के अंतर्गत विभिन्नमतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहां की मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए सड़कों की सही व्यवस्था हो यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है इसके लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य कर सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा किचुनाव आयोग के आईटी से संबद्ध सभी ऐप का प्रशिक्षण कर्मचारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के सदस्यों को दिया जाना आवश्यक है।
उन्होंने जिला में18 से 19 वर्ष के नए मतदाता के पंजीकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।