ढांक से गिरकर 24 साल की युवती की मौत
1 min read
Image Source Internet
सुंदरनगर, 27 जुलाई: एक 24 साल की युवती की मौत का मामला पुलिस थाना बीएसएल (BSL) कॉलोनी में सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के लिए परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना की जांच भी पुलिस ने तुरंत शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, धन्यारा ग्राम पंचायत के बाढ़ क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय युवती रीता देवी, जिसके पिता का नाम आत्मा राम है, 24 जुलाई को घास लाने के लिए जंगल गई थी। शाम को वापस नहीं लौटने पर, परिजनों ने उसकी खोज शुरू की और इस दौरान उसका शव ढांक से नीचे मिला।
मामले की सूचना पुलिस चौकी की टीम को दी गई थी। पुलिस ने तत्कालिक घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और सुंदरनगर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए परिजनों को सौंप दिया है। मौत के सख्त कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लगाया जा सकता है।
ASP मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की और बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। वह यह भी बताया कि मौत के सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा।