रैपिड एंटीजन टैस्ट मेें 96 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
1 min readहमीरपुर 19 मई- जिला में बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 96 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 463 सैंपल लिए गए, जिनमें से 96 पाॅजीटिव निकले।
गांव धंगोटा में 5 लोगों और बिझड़ी मेें 4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर और वार्ड नंबर-4 हमीरपुर में 3-3 लोग, गांव गुरियाह, सम्मू, वार्ड नंबर-11 हमीरपुर, लदरौर क्षेत्र के गांव ठाणा, मुंडखर, भोरंज, घराण, पुतड़ियाल, नारा और मोरसू झीरां में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।
इनके अलावा कलूर क्षेत्र के गांव मवालनघाट, पनसाई, चंबोह, कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र के गांव घटगाड़, वार्ड नंबर-10 हमीरपुर, गलोड़ के गांव दहाना, सुजानपुर के वार्ड नंबर-4, बलग, चुनाल, चबूतरा, झरेड़ी, मंगुल, दसवीं, हरसन, दरोगण, लगवाण, बोहणी, बैंक कालोनी हमीरपुर, गसोता, अणु, दुगनेड़ा, वार्ड नंबर-2 हमीरपुर, खग्गल, अमनेड, वार्ड नंबर-8 हमीरपुर, लाहड़ी, बारीं मंदिर, बमनोह, लजयाणी, कोट लांगसा, डुंगरी, डोह, धरयाया, भौंखर, चत्तर कलां, मनवीं, लठवाण, पलपल, डबोह, नादौन, जंगलखोर, सधवां, हथोल, जलाड़ी क्षेत्र के गांव कुठेड़ा, भरमोटी, बैरू, अमलैहड़ू, तुनी, बहल ठाकरू, शिवनगरी, पटटा, बुमाणा, मैड़, कैहडरू, मोरसू, घुमारवीं उपमंडल के गांव बाड़ी चैक, बटारली, मैहरे, जजरी, कसवाड़ और चकमोह में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।