Himachal Tonite

Go Beyond News

सिरमौर में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए अनुसूचित जाति उप योजना के अतंर्गत 92 करोड़ किए जा रहे व्यय-प्रियंका वर्मा

1 min read

नाहन 10 फरवरी – जिला सिरमौर में अनुसूचित जाति उपयोजना के अतंर्गत जिला के विकास में सभी विभागों के माध्यम से वित वर्ष 2020-2021 के दौरान  92 करोड़ 27 लाख 62 हजार रूपये व्यय किए जा रहे है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जिला परिषद भवन के सभागार में अनुसूचित जाति उप योजना के अतंर्गत त्रैमासिक प्रगति की रिपोर्ट की समीक्षा बैठक के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में लोक निर्माण विभाग को इस योजना के अतंर्गत सड़क एवं पुलों के निर्माण के लिए लगभग 48 करोड़ की राशि प्राप्त हुई। जिसमें से लगभग 30 प्रतिशत की राशि व्यय कि गई है और शेष राशि को मार्च के अन्त तक अन्य प्रगतिशील विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा। कल्याण विभाग ने राज्य योजना के अतंर्गत मिले 10 करोड़ की राशि में से 7 करोड़ 62 लाख की राशि व्यय की है। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय प्रायोजित योजना के अतंर्गत मिले 1 करोड़ 26 लाख रूपये में से 1 करोड़ 24 लाख रूपये व्यय कर 98 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की है।

उन्होंनें ने बताया कि कृषि विभाग ने राज्य योजना के अतंर्गत प्राप्त 52 लाख की राशि मंे से अब तक 29 लाख की राशि विभिन्न योजनाओं में व्यय कर 56 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया है जबकि विशेष केन्द्रीय सहायता के तहत 29 लाख 48 हजार रूपये में से 17 लाख 10 हजार की राशि खर्च की है। वन विभाग द्वारा राज्य योजना के अतंर्गत मिले 2 करोड 3 लाख रूपये में से 1 करोड 41 लाख रूपये की राशि विभिन्न योजनाओं में व्यय कर लगभग 70 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया है। इसी प्रकार पशु पालन विभाग ने राज्य योजना के अतंर्गत प्राप्त 85 लाख की राशि में से 51 लाख से अधिक की राशि व्यय कर 70 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की है। आयुष विभाग को राज्य योजना के अतंर्गत मिले 90 लाख की राशि में से 59.25 लाख रूपये की राशि व्यय कर 65 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया है।

इसके अतिरिक्त  उद्यान विभाग, मत्स्य पालन, सहकारिता, पंचायतीराज  हिमउर्जा, प्रारम्भिक एवं उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शहरी एवं बाल विकास विभाग ने भी अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बैठक में प्रियंका वर्मा ने इस योजना के अतंर्गत सभी विभागों को अगले वित वर्ष के लिए 15 फरवरी से पहले कार्य योजना तैयार कर कल्याण विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट को समय पर  प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठकमें जिला कल्याण अधिकारी एवं सदस्य सचिव  अनुसूचित जाति उपयोजना विवेक अरोड़ा ने क्रमवार मदो को प्रस्तुत कर सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *