9 पुलिस अधिकारियों के तबादले, विकास कुमार धीमान बने एसडीपीओ ज्वालामुखी
1 min read
Image Source Internet
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 9 पुलिस अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। डीएसपी पांचवीं आईआरबी बस्सी विकास कुमार धीमान को एसडीपीओ ज्वालामुखी जिला कांगड़ा लगाया गया है। एसडीपीओ बैजनाथ लाल मन को एसडीपीओ बड़सर, एसडीपीओ सलूणी पूर्ण चंद को एसडीपीओ बैजनाथ, एसडीपीओ ज्वालामुखी चंद्र पॉल को एसडीपीओ घुमारवीं, डीएसपी पांचवीं आईआरबी बस्सी अजय ठाकुर को डीएसपी (मुख्यालय) ऊना, एसडीपीओ बड़सर शेर सिंह को एसडीपीओ सलूणी, डीएसपी (मुख्यालय) जिला चंबा अजय कुमार को डीएसपी (मुख्यालय) जिला लाहौल-स्पीति, डीएसपी (मुख्यालय) ऊना अंकित शर्मा को डीएसपी पांचवीं आईआरबी, डीएसपी (मुख्यालय) जिला लाहौल-स्पीति संजीव कुमार को एसडीपीओ पद्धर, एसडीपीओ घुमारवीं अनिल कुमार को डीएसपी पांचवीं आईआरबी, एसडीपीओ पद्धर लोकेंद्र सिंह को डीएसपी थर्ड आईआरबी और नियुक्ति का इंतजार कर रहे मनीष चौधरी को डीएसपी (मुख्यालय) चंबा लगाया है।