पंचायती राज संस्थाओं के लिए सोलन जिला में तृतीय चरण में 84.92 प्रतिशत मतदान
सोलन, जनवरी 21 – सोलन जिला में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय एवं अन्तिम चरण के निर्वाचन के लिए कुल 84.92 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।
जिला में आज हुए मतदान में 76 ग्राम पंचायतों के 104426 मतदाताओं में से कुल 88677 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 45060 पुरूषों तथा 43617 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने कहा कि तृतीय एवं अन्तिम चरण में सोलन जिला में 464 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे।
सोलन जिला में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 83.64 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 83.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
के.सी. चमन ने कहा कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
उन्होंने सफल निर्वाचन प्रक्रिया के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतगणना आज ही मतदान समाप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित ग्राम पंचायत मुख्यालय में आरम्भ हो गई है। जिला परिषद सदस्य तथा खण्ड विकास समिति सदस्यों के लिए मतगणना 22 जनवरी, 2021 को की जाएगी।