आनी के नया बस स्टैंड में 8 से 9 भवन गिरने का अनुमान

आनी के नया बस स्टैंड में 8 से 9 भवन गिरने का अनुमान फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं।
प्रशासन द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व ही भवन खाली करने को जारी किए थे नोटिस
प्रशासन द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व ही भवन खाली करने को जारी किए थे नोटिस हादसा करीब 9:15 बजे पेश आया। प्रशासन तुरंत मौके पर पहु़चा। एसडीएम आनी नरेश वर्मा मौके पर दिशा निर्देश जारी करते हुए।