टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 76 वां स्वाधीनता दिवस
1 min readसोलन। राष्ट्र आज अपना 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर देशभर में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शामती स्थित टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में भी धूमधाम से 76 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा विभाग में कार्यरत श्रीमती रेणु पंवार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ललिता पंवार ने की।
हमारा सोलन रेडियो 90.4 Mhz के निदेशक डॉक्टर बी. एस. ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम में शामिल बच्चो को आज़ादी के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर रेणु पंवार ने हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जानकारी दी और बताया कि हमे आज़ादी के महत्व को समझना है आपसी भाईचारा कायम रखने में अपना सहयोग देना है । 76वे स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चो ने रंगा रंग प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर स्कूल और हमारा सोलन रेडियो की पूरी टीम मौजूद रही।