मंडी: 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

Image Source Internet
मंडी – हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बलद्वाड़ा तहसील के तहत आने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक के 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । मिली जानकारी के अनुसार , इन बच्चों में हल्के लक्षण पाए जाने पर इन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और टेस्ट के दौरान यह सब संक्रमित पाए गए । सभी बच्चों की हालत सामान्य है और सभी को होम आईसोलेट कर दिया गया है।
हालांकि, बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को बंद नहीं किया गया है और एसओपी का सख्ती से पालन करते हुए स्कूल को जारी रखा गया है । सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि 7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। वहीं स्वास्थ्य विभाग आज (मंगलवार) को स्कूल में जाकर अन्य बच्चों की भी सैंपलिंग करेगा।