अटल आशीर्वाद योजना के तहत 6768 पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया: डाॅ0 प्रकाश दडोच
बिलासपुर 8 अप्रैल – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि अटल आशीर्वाद योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में प्रसव होने पर जन्म लेने वाले बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुफ्त बेबी किट प्रदान की जाती हैै।
उन्होंने बताया कि इस योजना को 13 फरवरी 2019 को हिमाचल प्रदेश में शुरु किया। अटल आशीर्वाद योजना के तहत यह कीट बेटा और बेटी दोनों के जन्म होने पर नवजात के परिजनों को संबंधित अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी जाती है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार बच्चों को बेबी किट मुफ्त में वितरित कर रही है। यह कीट सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के डिलीवरी प्वाईंट पर दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत 6768 पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बेबी किट में मां और बच्चे के प्रयोग की 12 चीजें शामिल है। जिनमें पहले पैकेट में टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, नहाने का साबुन, और वैसलिन मां के लिए उपलब्ध होती हैं।