उद्यमी महिलाओं के प्रोत्साहन लिए 6 सप्ताह का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम
1 min read
Image Source Internet
दसवीं पास इच्छुक उद्यमी महिला 28 फरवरी तक कर सकती है आवेदन
नाहन 21 फरवरी – राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु के माध्यम से जिला सिरमौर की महिला उद्यमियों के लिए 6 सप्ताह का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सिरमौर की इच्छुक उद्यमी महिलाओं के लिए एक अनूठा अवसर है, जिसके माध्यम से वह अपने व्यवसाय को सुधारने के अलावा अपने व्यवसायिक विचारों को और अधिक बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होगी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी पाठ्यक्रम हिंदी भाषा में उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम से सम्बंधित विस्तृत जानकारी ीजजचेरू//पददवअंजमपदकपं.उलहवअ.