सदर उप मण्डल की विभिन्न पंचायतों व नगर परिषद में 55 घरों को बनाया गया कटेनमेंट जोन

Image Source Internet
बिलासपुर 29 अप्रैल – कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला बिलासपुर के सदर उप मण्डल के नगर परिषद तथा विभिन्न पंचायतों में 55 घरों को कटेनमेंट जोन बनाया गया है। यह आदेश एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने जारी किए है जिन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
आदेशों में बताया गया है कि सदर उप मण्डल के तहत ग्राम पंचायत कुडडी गांव बल्ही वार्ड न0 2 के 4 घर, ग्राम पंचायत माकड़ी मारकण्ड के गांव माकड़ी मारकण्ड के वार्ड न0 5 के 5 घर, नगर परिषद के वार्ड न0 11 के 7 घर, ग्राम पंचायत जमथाई की एनटीपीसी कोलोनी जमथाई के वार्ड न0 4 के 5 घर, नगर परिषद बिलासपुर के सिनेमा कोलोनी के वार्ड न0 5 के 6 घर