547 एनसीसी कैडेटों को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने प्रशिक्षण-प्रमाण-पत्र से किया सम्मानित
1 min read
करसोग के विधायक, एस.डी.एम. और तहसीलदार ने कैडेटों की सराहना
करसोग, जुलाई 10
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में सेवन एच. पी. (आई) कंपनी राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) शिमला की ओर से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी के दिशा-निर्देश में एक जुलाई से आयोजित किया जा रहा राष्ट्रीय कैडेट कोर का संयुक्त बार्षिक प्रशिक्षण की पहली प्रशिक्षण शिफ्ट का समापन शनिवार को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। इस अवसर पर करसोग के विधायक हीरा लाल, उपमंडलाधिकारी (एस. डी. एम.) सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार राजेन्द्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कैडेटों ने गीत-संगीत, हिमाचली नाटी, हिमाचल के लोक-गीत, देशभक्ति गीत, कविता-पाठ, लघु-नाटक, समूह-गान, नृत्य करते हुए कार्यक्रम में पधारे अतिथियों और गणमान्य लोगों का मन मोह लिया। कैडेटों द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबको लोट-पोट कर मन मोह लिया और स्वयं भी गीत-संगीत की लहरियों और ढोलक की थाप पर खूब नृत्य किया। मुख्य अतिथियों ने विधायक हीरा लाल, एस. डी.एम.सुरेंद्र ठाकुर और तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने कैडेटों की बहुविकल्पीय प्रतिभा को देख उनकी भूरी-भूरी प्रसंशा की और उनकी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, मैनेजमेंट स्किल की सराहना की और कहा कि युवाओं को बेहतर तालीम के साथ-साथ एनसीसी के जरिए उनमें देश-सेवा, राष्ट्र-सेवा और राष्ट्र-प्रेम का भाव बना रहे। अतिथियों ने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी की उत्कृष्ट सेवा, युवाओं में अनुशासन, राष्ट्र-सेवा व समाज सेवा के लिए युवाओं को प्रशिक्षित कर तैयार करने और उन्हें बेहतरीन नागरिक बनाने के लिए बधाई दी। इस प्रशिक्षण कैम्प में जिला शिमला , मंडी औऱ सोलन के रजिस्टर्ड 547 कैडेटों (सीनियर डिवीज़न, जुनियर डिवीजन, जूनियर विंग आर्मी विंग) को प्रशिक्षित किया गया जबकि दूसरी प्रशिक्षण शिफ्ट में शेष बचे एनसीसी कैडेट बारह जुलाई से करसोग पाठशाला में प्रशिक्षण कैम्प में प्रशिक्षण लेने के लिए पहुंच जाएंगे और उन्हें भी 21 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया जाएगा और रविवार सुबह को पहली प्रशिक्षण शिफ्ट में सभी 547 कैडेट प्रशिक्षित होकर अपने-अपने शिक्षण संस्थानों व घरों की ओर रवाना हो गए हैं। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने कहा कि कैम्प में पहली शिफ्ट में आए कैडेटों का प्रशिक्षण बेहतर ढंग से आयोजित किया गया और प्रशिक्षण के दौरान किसी भी कैडेट को कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कैडेटों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया गया है और कैडेटों और प्रशिक्षण जवानो व प्रशिक्षण स्टॉफ की खाने-पीने, साफ़-सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया। कर्नल गार्गी ने सभी कैडेटों द्वारा प्रशिक्षण सही तरीके से प्राप्त करने पर उनकी प्रशंसा व प्रशिक्षण के हर मोर्चे पर बेहतरीन साबित करने पर उनकी सराहना भी की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की कि समाज में कैडेटों का व्यवहार सबसे भिन्न औऱ विशिष्ट होना चाहिए चूंकि सैन्य प्रशिक्षण की सिखलाई हुई अनुशासित बातों को जीवन में उतारें और श्रेष्ठ नागरिक बन अपने समाज-हित औऱ अपने राष्ट्र-हित में कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी भूमिका निभाएं। कर्नल डी. आर. गार्गी ने बताया कि पहली प्रशिक्षण शिफ्ट में भाग लेने वाले कैडेटों को ड्रिल, मैप-रीडिंग, शस्त्र-शिक्षा व प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन स्किल, मैनेजमेंट, राष्ट्र-निर्माण, आपदा-प्रबंधन, बैटल-क्राफ्ट, सेल्फ-डिफेंस, शारीरिक पॉस्चर शिक्षा, राष्ट्र-भक्ति, राष्ट्र-प्रेम, एकता, सामाजिक सेवा और बंदूक से फायरिंग जैसे कई विषयों पर सैन्य प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने कहा कि कैडेटों ने दस दिन में सैन्य प्रशिक्षण की मुख्य कड़ियों से लाभान्वित हुए हैं औऱ प्रशिक्षण के साथ कैडेटों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है जो काबिलेतारीफ है। कैडेटों ने प्रशिक्षण के हर मोर्चे पर दम-खम दिखाया , जोश में दिखे और उनमें एक कर्तव्यनिष्ठ सैनिक जैसे गुण व चाल-ढाल देखते ही बन रही थी। कैडेटों ने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल गार्गी, प्रशिक्षण स्टॉफ और प्रबंधन टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सिखलाई हर बात व गुणों को अपने राष्ट्र की सेवा में व समाज सेवा में एक बेहतरीन नागरिक बनकर जीवन भर उतारते रहेंगे।
7 एच. पी. (आई) कंपनी राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) शिमला की प्रथम प्रशिक्षण शिफ्ट में इन शिक्षण संस्थानों के कैडेट हुए प्रशिक्षित:
एपीजी शिमला विश्वविद्यालय, कोटशेरा कॉलेज, ठियोग कॉलेज, सुन्नी कॉलेज, संजौली कॉलेज, सेंट बेड्स कॉलेज, राजकीय वरिष्ठ मा. पा. लालपानी, रा. व. मा. पा. मशोबरा, रा.व.मा.पा. ठियोग, रा.व. मा. पा. जुब्बल, रा.व. पा. मंढोल, रा.व.मा. पा. टूटू, रा.व.मा. पा. टूटीकंडी, रा.व.मा.पा. शकरहा, रा.व.मा.पा. सुन्नी, रा.व.मा.पा. हलोग धामी, रा.व.मा.पा. घनाहट्टी, रा. व.मा.पा.देहा, रा.व.मा.पा.संधू, रा.आ.व.मा.पा. करसोग, रा.व.मा.पा. सेरी बंगलो, रूट्स कंट्री स्कूल, सेंट थॉमस, माउंटशिवालिक, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल, जे.एन. वी. ठियोग।