काजा उपमंडल में कोरोना के पांच नए मामले

Image Source Internet
काजा उपमंडल में मंगलवार को 53 सैंपल लिए गए है। इनमें से 48 आरएटी और 5 आरटी पीसीआर सैंपल है। कोरोना के पांच नए मामले सामने आए है। हुरलिंग कोविड टेस्टिंग सेंटर में 14 टेस्ट हुए है।
पाॅजिटिव पांच मरीजों में एक 50 वर्षीय पुरूष, 45 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय युवक काजा गांव के निवासी है। जबकि 21 वर्षीय युवती सगनम और 23 वर्षीय युवती तंगती गांव की कोरोना पाजिटिव सामने आइ हैं। सभी मरीजों को संगरोध पर भेज दिया गया है। इसके साथ ही एक मरीज कोरोना से रिकवर हुआ है जोकि ग्यू गांव का रहने वाला है।
बीएमओ काजा डा तेंजिन नोरबू ने बताया कि काजा में एक्टिव केसों की संख्या 36 पहुंच गई है । काजा में अभी तक 658 कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 619 संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके है जबकि तीन मौत दर्ज हुई है।