Himachal Tonite

Go Beyond News

नगर निगम धर्मशाला में 42 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र किए दाखिल

1 min read

Image Source Internet

धर्मशाला, 23 मार्च: 7 अपै्रल, 2021 को होने वाले नगर निगम के चुनावों के लिए नामांकन-पत्र भरने की प्िरक्रया के दूसरे दिन आज धर्मशाला नगर निगम से 41 उम्मीदवारों ने और पिछले कल एक उम्मीदवार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। यह जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि आज नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नम्बर-एक फरसेटगंज से सुजाता अग्रवाल, उर्मिला, सुधा राणा ने और वार्ड नम्बर- दो भागसूनाग से अनुबाला, रजनी देवी, वार्ड नम्बर-3 मैक्लोड़गंज से माया देवी, मोहिन्द्र सिंह, अजीत कुमार, दिनेश कुमार, राजिन्द्र कुमार, वार्ड नम्बर- 4 कश्मीर हाऊस से नीलम और अनुज कश्यप, वार्ड नम्बर-5 खंजाची मोहल्ला से आशा और रोजी, वार्ड नम्बर-6 कोतवाली बाजार से तेजिन्दर कौर, हरदीप गुरूंग, नरेन्द्र सिंह जम्बाल और सविरत मल्होत्रा, वार्ड नम्बर-7 सचिवालय से रोज बाला, वार्ड नम्बर-8 खेल परिसर से सुनिल कुमार, वार्ड नम्बर-9 सकोह से भगवान सिह, आत्मा राम, सुषमा कुमारी और कुलवीत, वार्ड नम्बर-10 श्यामनगर से चम्पा देवी, मीनाक्षी और अनुराग कुमार, वार्ड नम्बर-11 रामनगर से बलजीत कुमार और अनीश शर्मा, वार्ड नम्बर-12 बड़ोल से नर्मदा, वार्ड नम्बर-13 दाड़ी से राजेश कुमार शर्मा और कुलतार चंद गुलेरिया, वार्ड नम्बर-14 से निशा देवी, मंजू बाला और रजनी देवी, वार्ड नम्बर-15 खनियारा से उमा देवी, रजनी और रिचा गुरूंग, वार्ड नम्बर-16 सिद्धपुर से सर्व चंद और बबीता तथा वार्ड नम्बर-17 सिद्धबाड़ी से आशा ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए।
उन्होंने बताया कि 22 मार्च को वार्ड नम्बर-15 खनियारा से एक उम्मीदवार श्रेष्ठा देवी ने अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *