राहगीर से 412 ग्राम चरस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम ने नूरपुर में एक व्यक्ति को चरस सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। व्यक्ति को नूरपुर के निकट पड़ते मदनपुर लदोड़ी से गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम ने लदोड़ी के मदनपुर में नाका लगाया था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे व्यक्ति मुंशी राम निवासी लदोड़ी तहसील नूरपुर की हरकतों पर संदेह हुआ। पुलिस कर्मियों ने जैसे ही उक्त व्यक्ति के नजदीक जाने की कोशिश की तो वो वहां से भागने लगा और उसने एक थैला सड़क किनारे फेंक दिया।
इस व्यक्ति को काबू करने के बाद जब थैले की तलाशी ली गई तो उसमें 412 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मुंशी राम को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह व्यक्ति चरस कहां से लाया और किसे बेचने जा रहा था।