प्रवासी मजदूरों की 40 झुग्गियां जलीं, लाखों का नुकसान

ऊना, 13 फरवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के टाहलीवाल औद्यौगिक क्षेत्र के बाथड़ी में रविवार देर शाम प्रवासी मजदूरों की लगभग 40 झुग्गियाें मेें आग में चल गईं तथा लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
हरोली पुलिस उपाधीक्षक अनिल पटियाल ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि एक झुग्गी में आग लगने के बाद इसने आसपास की झुग्गियों को भी चपेट में ले लिया। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि घटना के समय झुग्गियों के अंदर कोई नहीं था। इस अग्निकांड में मजदूरों को करीब चार लाख का नुकसान हुआ है।