मोगीनंद में पार्किंग ग्राउंड में ट्रक से मिली 4 किलो भुक्की
1 min read
कालाअंब, 14 मई : सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने मोगीनंद सीमेंट गोदाम के पार्किंग ग्राउंड में ट्रक (HP17F-6094) से 4.08 किलोग्राम भुक्की बरामद की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सतौन क्षेत्र के सिरमौरी ताल के रहने वाले सुरेश कुमार के कब्जे से भुक्की बरामद हो सकती है। चालक ने ट्रक में ड्राइवर सीट के पीछे एक पिट्ठू में भुक्की छिपाकर रखी थी।
कालाअंब पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT ) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।