Himachal Tonite

Go Beyond News

मंडी जिला में 4 दिवसीय विशेष प्रचार अभियान का आगाज

1 min read

कोविड 19 अनुरूप व्यवहार बारे भी किया जाएगा जागरूक

मंडी, 8 फरवरी: प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जन-जन को जागरूक करने के लिए सोमवार से मंडी जिला में विशेष प्रचार अभियान शुरू हुआ । इस 4 दिवसीय अभियान के तहत 8 से 11 फरवरी तक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नाट्य दल जिला भर में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के अलावा योजनाओं का लाभ लेने की संपूर्ण प्रक्रिया बारे लोगों को जागरूक करेंगे।

यह जानकारी देते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस 4 दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के तहत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वर्गों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही लोगों को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाने और कोरोना से बचाव को लेकर जरूरी सावधानियों को लेकर भी जागरूक किया जाएगा।

यहां हुए कार्यक्रम
इसी कड़ी में सोमवार को देव कला मंच जम्मोदार ने करसोग क्षेत्र के साहज तथा कोट, संवाद युवा मंडल, मंडी ने दं्रग क्षेत्र के कथोग व रोपा, जालपा कला मंच स्यांह ने बल्ह क्षेत्र के सेरलाखाबु व सरध्वार, शांगल म्यूजिकल ग्रुप गुलाड ने नाचन क्षेत्र के नांडी तथा फनीपरा, सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप धर्मपुर ने जोगिन्द्रनगर क्षेत्र के तुलाह व उटपुर, कामाक्षा सांस्कृतिक लोक मंच बागशलाना ने पधर क्षेत्र के स्टैन व द्रुबल, सरस्वती कला संगम बगस्याड़ ने सुन्दरनगर क्षेत्र के निचली बैहली तथा फंगवास, अमर युवक मंडल खुनागी ने सराज क्षेत्र के बरयोगी तथा सोझाबिहणी तथा सर्वोदय हिम जागरण कला मंच त्रैम्बला ने सरकाघाट क्षेत्र के जवाली तथा जनीहण में सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों बारे विस्तार से जानकारी दी ।

9,10 और 11 को यहां होंगे कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के तहत देव कला मंच जमोधार द्वारा 9 फरवरी को करसोग क्षेत्र के कोट व भनेरा, 10 फरवरी को बगैला व काहनो तथा 11 फरवरी को मढ़ीधार तथा बगशाड़ में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे ।

संवाद कला मंच मंडी द्वारा 9 फरवरी को डुहकी व मठान्यूल, 10 फरवरी को मराथु व पपराहल तथा 11 फरवरी को बटौर व लागधार, जालपा कला मंच स्यांह द्वारा 9 फरवरी को रजवाड़ी व छमयार, 10 फरवरी को कसारला व सकरोहा तथा 10 फरवरी को समराहण व बटाहर में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे । शांगल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा 9 फरवरी को देलगटीकरी व शाला, 10 फरवरी को वाहवा व नौण तथा 11 फरवरी को खारसी व किलिंग, सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप धर्मपुर द्वारा 9 फरवरी को दतवाड़ व कोठुंवा, 10 फरवरी को पुतलीफाल्ड व रखेहड़ा, तथा 11 फरवरी को स्योह व सिद्वपुर, कामक्षा सांस्कृतिक लोक मंच द्वारा 9 फरवरी को हारगुनैण व पस्सल, 10 फरवरी को म्योट व धमच्याण तथा 11 फरवरी को लपास, सरस्वती कला संगम करसोग द्वारा 9 फरवरी को भलाणा व चिरल, 10 फरवरी को बंदली व डोगरी तथा 11 फरवरी को चरखडी, अमर युवक मंडल खुनागी द्वारा 9 फरवरी को खनवाची व च्यूणी, 10 फरवरी को संगलवाड़ा व कशौड तथा 11 फरवरी को सोमगाड़ जबकि सर्वोदय हिम जागरण कला मंच त्रैम्बला द्वारा 9 फरवरी को छिमबाबल्ह व कठोगण तथा 10 फरवरी को खरसल व मनवाणा में सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *