जवाहर नवोदय विद्यालय- 36 बच्चे कोरोना संक्रमित
1 min readजवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी भोरंज में एक साथ 36 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिस कारण स्कूल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य जीएस तोमर ने बताया कि शुक्रवार को कुछ बच्चों में वायरल बुखार के लक्षण पाए गए तो उनके रैपिड एंटीजन टैस्ट करवाए गए, जिसमें 36 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं जिस पर स्कूल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है व बच्चों को घर भेजा जा रहा है। कुछ बच्चों को शुक्रवार को ही घर भेज दिया गया है व बाकी को भी घर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैसे ही प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक कक्षाएं शुरू हुई थीं तभी स्कूल को 9वीं से 12वीं तक खोला गया था लेकिन एक साथ इतने मामले सामने आने पर स्कूल को फिर से बंद कर दिया गया है और अब अभिभावकों के साथ बैठक कर आगामी विचार-विमर्श किया जाएगा।