Himachal Tonite

Go Beyond News

32 मकान बनाए मिनी कंटेनमेंट जोन, 23 में हटाई पाबंदियां

1 min read

Image Source Internet

हमीरपुर 26 अप्रैल- कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की कई ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के 32 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। एसडीएम डाॅ. चिरंजी लाल चैहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा के वार्ड नंबर-1 घरडट, वार्ड नंबर-3 गांव लकुई, वार्ड नंबर-2 गांव रियालड़ी, ग्राम पंचायत धरोग के वार्ड नंबर-7 गांव दरयोटा, ग्राम पंचायत नाडसीं के वार्ड नंबर-2 गांव नाडसीं, ग्राम पंचायत उटपुर के वार्ड नंबर-6 गांव लोहारडा, ग्राम पंचायत सराहकड़ के वार्ड नंबर-4 गांव सराहकड़, नगर परिषद के वार्ड नंबर-9 रूपनगर, वार्ड नंबर-7, वार्ड नंबर-8, वार्ड नंबर-1 अणु चैक, हीरानगर, वार्ड नंबर-2, ग्राम पंचायत देई का नौण वार्ड नंबर-1 गांव लेह, ग्राम पंचायत अमरोह के वार्ड नंबर-1 गांव बनाल, ग्राम पंचायत मति टीहरा वार्ड नंबर-4 गांव ककरू, वार्ड नंबर-3 गांव घरयाणा ब्राह्मणा, ग्राम पंचायत सासन के वार्ड नंबर-5 गांव बल्ह भलवाला, ग्राम पंचायत टिब्बी के वार्ड नंबर-1 गांव टिब्बी, वार्ड नंबर-3 गांव नखरेर सौरन, ग्राम पंचायत नेरी के गांव कमलाह और ग्राम पंचायत कालेअंब की वार्ड नंबर-1 गांव भारीं के एक-एक मकान को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *