ऑक्सीजन बैंक से अगले तीन दिनों में 300 बेडों को मिलेगी ऑक्सीजन : अनुराग ठाकुर
1 min readआगामी 10 जून तक सभी 700 बेडों के लिए हो जाएगा ऑक्सीजन का प्रबंध
जल्द हिमाचल भेजेंगे मेडिकल उपकरणों की अगली खेप, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पाँचों डीसी से लिया कोविड अपडेट
29 मई 2021 , हिमाचल प्रदेश : केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी 5 ज़िलों के डीसी से ज़िले में कोरोना की स्थिति का अपडेट लिया व अपने निजी प्रयासों से अगले तीन दिनों में मेडिकल उपकरणों व सहायता सामग्री की अगली खेप हिमाचल पहुँचने की जानकारी दी है ।इन मेडिकल उपकरणों में ऑक्सीजन बैंक से सम्बंधित ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर व सिलेंडर भी है जिसे से तुरंत प्रभाव से 300 बेडों को सीधा लाभ मिलेगा।
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर को थामने के लिए शासन -प्रशासन द्वारा हर आवश्यक क़दम उठाए जा रहे हैं । मैं अपने संसदीय क्षेत्र के सभी ज़िला प्रशासन के साथ नियमित संपर्क में हूँ व इसी क्रम में आज पाँचों ज़िलों ( हमीरपुर ,बिलासपुर ,ऊना ,काँगड़ा ,मंडी) के ज़िला उपायुक्तों के साथ वर्चुअली संवाद कर ज़िले में कोरोना के रोकथाम व चल रही गतिविधियों का अपडेट लिया । कुछ दिनों पूर्व मैंने अपने निजी प्रयासों से हिमाचल के सभी ज़िलों में मेडिकल उपकरण व सहायता सामग्री भेजी थी जिसके वितरण व उपलब्धता के बारे में भी ज़िला प्रशासन से बात की गई ।इसके अतिरिक्त सभी ज़िलों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा शुरू की गई होम आइसोलेशन किट के वितरण को लेकर चर्चा हुई ।आगे भी इसी तरह से ज़िलेवार संवाद स्थापित कर कोरोना को क़ाबू के सभी कारगर उपायों को अमलीजामा पहनाया जाएगा”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना आने पाए इसलिए मैं अपने निजी प्रयासों से ऑक्सीजन बैंक बनाने की दिशा में प्रयासरत हूँ । 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,3 ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों को मिलाकर जल्द एक ऑक्सीजन बैंक जोकि 700 बेडों को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन सप्लाई करने में सक्षम होगा । इस ऑक्सीजन बैंक से सम्बंधित कुछ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व ऑक्सीजन सिलेंडर अगले 3 दिनों में हिमाचल पहुँच जाएँगे जिस से प्रारम्भिक तौर पर 300 बेडों को सीधा ऑक्सीजन सप्लाई मिल सकेगी।आगामी 10 जून तक सभी 700 बेडों के लिए ऑक्सीजन का प्रबंध कर दिया जाएगा”
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ अगले तीन दिनों में हिमाचल पहुँचने वाली मेडिकल उपकरणों व सहायता सामग्री की इस खेप में हिमाचल वासियो के लिए 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 100 ऑक्सीजन सिलेंडर , 3000 एन-95 मास्क , 150 फ़ेस शील्ड ,3500 पीपीई किट के साथ साथ 200 NRM, 200 ऑक्सीजन रेगुलेटर ,200 पल्स ऑक्सीमीटर , 50 थर्मल स्कैनर ,500 सैनेटाइजर ,200 एनआरएम ,400 ऑक्सीजन मास्क और 200 ऑक्सीजन रेगुलेटर जैसी उपयोगी सामग्री सम्मिलित है। जो कोरोना के ख़िलाफ़ इस जंग में उपयोगी साबित होंगी।