Himachal Tonite

Go Beyond News

30 वर्षीय व्यक्ति होटल में पंखे से लटका मिला

Image Source Internet

बिलासपुर – हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। इसी कड़ी में ताजा अपडेट सूबे के बिलासपुर जिले से सामने आया है, जहां काम की तलाश में हिमाचल पहुंचे नेपाल मूल के एक युवक ने रविवार शाम को बिलासपुर जिला के कोठीपुरा में आत्महत्या कर ली है।

वह एक होटल के कमरे में रुका हुआ था, वहीं उसने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान गंवा दी है। पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाला राम बंथा मगर पुत्र गजबीर बंथा मगर निवासी गांव भंभड़ जिला रोलपा नेपाल की उम्र महज 30 वर्ष थी। वह यहां नोवा गांव में मौजूद एक होटल में दिन के वक्त आराम करने के लिए रुका था, लेकिन जब बाद में देखा तो वह पंखे से झूलता नजर आया।

क्षेत्र के निवासी जगदीश सिंह ने बताया कि वह यहां सुबह घूमता नजर आया था। उसने यहां स्थानीय चाय की दुकान में बताया था कि उसे सोलन में जाना है और वहां पर वह लोग टमाटर की खेती का काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *