सुंदरनगर मुंद्रीधार सड़क पर पहाड़ी से पत्थर गिरने पर 3 लोग हुए घायल
1 min readसुंदरनगर : सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील में पहाड़ी से पत्थर गिरने से 3 ग्रामीण घायल हो गए हैं जिन्हें घायलावस्था में निहरी सीएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल प्रकाश चंद (42) पुत्र धनी राम निवासी साल गांव को आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है। मंगलवार को डिपो से राशन लेकर मुंद्रीधार सड़क पर अपने गांव साल जा रहे प्रकाश चंद (42) पुत्र धनी राम, नीरज (16) पुत्र हेमराज व चेतराम (32) पुत्र आत्मा राम जब सड़क से गुजर रहे थे तो अचानक वे पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आने से घायल हो गए।
अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अविप्सा ने कहा कि 2 लोगों को मामूली चोटें आई हैं जबकि गंभीर रूप से घायल प्रकाश चंद को आईजीएमसी रैफर किया गया गया है। दूसरी ओर मुंद्रीधार-साल गांव मार्ग पर सड़क की बदतर हालत के चलते एक ट्रैक्टर के पलटने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें कुछ लोग मामूली रूप से घायल भी हुए हैं। सुंदरनगर डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि बीबीएमबी पुलिस थाना के तहत निहरी पुलिस चौकी की टीम मामले में कार्रवाई कर रही है।