जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा 3 लोगो गिरफ्तार
बद्दी – हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले में वन जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा नालागढ़ के प्रीत नगर बंगाला कॉलोनी में विभिन्न जातियों के 22 सांप, दो तोते तथा अनेक वन्य जीवों के जीवांश बरामद किए गए हैं।
मौके से बरामद किए गए सांपों में स्पेक्टल्ड कोबरा, इंडियन रैटल स्नेक, कॉमन इंडियन क्रैट, इंडियन वुल्फ स्नेक तथा चेकर्ड कील बैक वाटर स्नेक नामक की प्रजातियां शामिल हैं। इसके अलावा वन विभाग व पुलिस की टीम ने हत्था जोड़ी, तेंदूए के नाखून, सांभर के सींग, गोह के पंजे, सांप के सिर, गीदड़ सिंगी तथा सीपियों समेत अन्य वन जीवों के जीवांश भी बरामद किए हैं। वन्य जीवों व जीवांशों को पुलिस व वन विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया है । इस मामले में वन जीव संरक्षण कानून 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
यशुदीप सिंह, डीएफओ वन मंडल नालागढ़ ने मामले कि पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की सूचना के बाद एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसमें डीएफओ नालागढ़ यशुदीप सिंह, एसएचओ नालागढ़ बाबू राम, वन खंड अधिकारी मानपुरा प्रेम चंद सहित पुलिस व वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे. टीम ने सर्च अभियान चलाकर मौके से वन्य जीव व उनके जीवांश बरामद किए हैं.