Himachal Tonite

Go Beyond News

मंडी में दहेज की बली चढ़ी 26 वर्षिय युवक्ति

1 min read

मंडी : हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार के मामले थम नहीं रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के मंडी जिले से सामने आया है, जहां पर एक बल्ह घाटी के खांदला गांव की 26 वर्षीय सरोज कुमारी की मौत मामले में उसके माता-पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक महिला के माता-पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 306 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके मृतका के पति अनिल सैनी उर्फ विपन और उसके ससुर कपूर चंद सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने मृतक महिला के शव का पोस्टमोर्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक महिला की पहचान 26 वर्षीय सरोज कुमारी के रूप में की गई है।

कोटलू-गलमा गांव निवासी पीड़ित माता-पिता द्रोमति देवी और डाहलू राम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि, उनकी बेटी को ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे। रोजाना मारपीट करते थे। सरोज की शादी 2017 में हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। परिजनों आरोप है कि आरोपियों ने रविवार को सोरज की हत्या कर दी और अगले दिन मायके वालों को सरोज द्वारा आत्महत्या करने की बात बताई गई।

परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। डीएसपी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका के पति और ससुर को आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। मामले की जांच जारी है। हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *