धर्मपुर से युवा विजय संकल्प रैली में भाग लेगे 2400 युवा
1 min readआज युवा मोर्चा धर्मपुर मंडल की बैठक श्री विनोद पलसरा जी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश भाजपा सह मिडिया प्रभारी श्री रजत ठाकुर जी भाजपा अध्यक्ष श्री पूरण चंद जी व युवा मोर्चा धर्मपुर मंडल विस्तारक जिला मिडिया प्रभारी श्री गौरव धीमान जी विशेष रूप से मौजूद रहे।इस बैठक में प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा द्वारा “1 बूथ 20 यूथ” पर आधारित 1 लाख युवाओं की “युवा विजय संकल्प रैली” को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।यह रैली धर्मशाला में 15-16 जून को आयोजित की जाएगी। इस रैली में 1 लाख युवाओं को एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रैली को संबोधित करेंगे। बैठक में 34 ग्राम केन्द्रों पर प्रभारी लगाए गए तथा युवाओं के साथ आगामी योजना तैयार की गई व धर्मपुर से 2400 युवाओं को इस रैली में लेकर जाने का लक्ष्य रखा गया