प्रदेश में 2307 तस्कर गिरफ्तार
शिमला, 28 नवंबर – हिमाचल प्रदेश में गत वर्ष नवंबर से अब तक नशा तस्कर 2307 की गिरफ्तारी गई है।
इनमें करीब 60 प्रतिशत मिलावटी हेरोइन चिट्टा की तस्करी के मामले हैं। चिट्टा की खपत राज्य में लगातार बढ़ रही है।
