रैपिड एंटीजन टैस्ट में 23 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर 14 अप्रैल। जिला में बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 23 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हंै। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 144 सैंपल लिए गए, जिनमें से 23 पॉजीटिव निकले।
उन्होंने बताया कि एनआईटी परिसर हमीरपुर में 6 युवक संक्रमित पाए गए हंै। मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 25 वर्षीय युवक, 60 वर्षीय व्यक्ति, 56 वर्षीय महिला और एक अन्य महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। झनियारा क्षेत्र के गांव छाल बुहला में 32 वर्षीय महिला और 10 वर्षीय लडक़ी, जनसूह क्षेत्र के गांव जसाई में 38 वर्षीय महिला और 45 वर्षीय पुरुष, धीरड़ में 60 वर्षीय व्यक्ति, नघूं में 48 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा जिले के आलमपुर की 40 वर्षीय महिला, ताल क्षेत्र के गांव बुमना का 74 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, कोट क्षेत्र के गांव धवन का 32 वर्षीय व्यक्ति, हिमुडा कालोनी विकासनगर का 26 वर्षीय युवक, झनियारी क्षेत्र के गांव घिरथेड़ी की 14 वर्षीय लडक़ी, अणु की 21 वर्षीय युवती और दडू़ही के 35 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल भी पॉजीटिव निकला है।