जिला में 18 से 44 वर्ष के 2167 लोगों को लगी वैक्सीन
1 min readबिलासपुर 21 मई – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि 45 साल से उपर के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अब 18 से 44 वर्ष के सभी लोगों को कोविड टीकाकरण की सुविधा दे रही है जिसका पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरु हो चुका है।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में 60 वर्ष से उपर के 49808 लोगों को पहली डोज 22646 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 45 से 59 वर्ष तक 59427 लोगों को पहली डोज व 6710 लोंगो को दूसरी डोज दी गई है। 18 से 44 वर्ष के 2167 लोगों को अलग से टीके पहली डोज के रुप में लगाए जा चुके है। जिला में कुल 140758 डोजिस (टीके) लगाए जा चुके है।
उन्होंने बताया कि अब 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण हेतु पहले Co-WiN पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप या कोविन ऐप (cowin.gov.in) के माध्यम से अपना टीकाकरण स्थान चुनकर अपना पंजीकरण करवाकर ही आप द्वारा निर्धारित जगह पर आपको टीका लगेगा। 15 मई से पोर्टल पर शेडयूल दिखना शुरु हो गया है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों को बगैर रजिस्ट्रेशन के टीक नही लगेगे। जिनकी रजिस्ट्रेशन हो जाए उन्हे फिर अपना स्लौट भी बुक करवाना होगा तभी उन्हें टीका लगेगा।