मण्डी में जिला परिषद के लिए 212 उम्मीदवार मैदान में
1 min readछंटनी में सभी नामांकन सही पाए गए
मण्डी, जनवरी 4: मण्डी जिला में जिला परिषद के चुनावों के लिए कुल 36 वार्डो में 212 उम्मीदवार मैदान में हैं । सोमवार को नामांकन पत्रों की छंटनी में सभी नामांकन वैध पाए गए हैं । यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी । बता दें, तीन दिनों की नामांकन प्रकिया में जिला परिषद के लिए 212 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें से 8 ने एक-एक अतिरिक्त सैट दाखिल किया था जिससे कुल 220 नामांकन प्राप्त हुए थे । सभी नामांकन वैध पाए जाने पर अतिरिक्त सैट स्वतः खारिज हो गए हैं, इस तरह अब कुल 212 उम्मीदवार जिला परिषद के लिए चुनावों के मैदान में हैं ।
वार्ड नम्बर 14 नौण में सबसे अधिक 13 उम्मीदवार
उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर एक ढेलू से कुल 9 उम्मीदवारों लीला देवी, अंजना, सुशीला, नीलमा देवी, कुशमा देवी, कल्पना, मीना देवी, रीतू तथा बीना देवी के नामांकन वैध पाए गए हैं । वार्ड नम्बर 2 बथेरी से दो उम्मीदवारों शारदा देवी, राम देई, वार्ड नम्बर 3 नेरघरवासड़ा वार्ड से कुल 11 उम्मीदवारों तेज सिंह, विजय कुमार, पलस राम, राकेश, विज कुमार, अजय कुमार, सुरेश कुमार, हरदिता, संजय कुमार, प्रकाश चंद तथा रवि कुमार, डलाह वार्ड से 6 उम्मीदवारों अमर सिंह, प्रकाश चंद, रवि चंद, तेजेन्द्र कुमार, प्रेम सिंह तथा पूर्ण चंद, वार्ड नम्बर 5 भराडू से 8 उम्मीदवारों अनिल राणा, कमल ठाकुर, गोपाल सिंह, गुलाब सिंह, कुशाल भारद्वाज, रमेश चंद, भागीरथ धरवाल, राजीव कुमार, वार्ड नम्बर 6 नगवाई से 4 उम्मीदवार पुष्पा देवी, रीता देवी, रेखा लोटी तथा सुनीता कुमारी, वार्ड नम्बर 7 स्योग से 3 उम्मीदवार चम्पा ठाकुर, दया देवी तथा सीता देवी, वार्ड नम्बर 8 कटौला से 5 उम्मीदवार इंद्रा देवी, कौशल्या देवी, निशा देवी, नीमी देवी तथा संजो देवी, वार्ड नम्बर 9 थाची से 6 उम्मीदवारों शकुन्तला देवी, हेमा देवी, बंती देवी, आशा बंती देवी, सुशीला देवी, देवेन्द्रा ठाकुर, वार्ड नम्बर 10 बासा से 10 उम्मीदवार मुकेश कुमार, महेश कुमार, पवन कुमार, दीवान चंद, तुलसी राम, अमृत लाल व टीकम चंद, बीरबल, ज्ञान चंद, कांता देवी, वार्ड नम्बर 11 मझोठी वार्ड से तीन उम्मीदवारों लीला देवी, द्रोपती देवी, लीला देवी, वार्ड नम्बर 12 रोड़ से सात उम्मीदवारों सावित्री देवी, आशा कुमारी, चुनी लाल, देवी सिंह, गोपाल सिंह, दुर्गा सिंह, उर्षा देवी, वार्ड नम्बर 13 ब्रयोगी से तीन उम्मीदवारों सीता राम, संजय कुमार, मीरा देवी, वार्ड नम्बर 14 नौण वार्ड से 13 उम्मीदवार शेर सिंह, हुक्म सिंह, रोबिन सिंह, ठाकुर दास, टेक चंद, राजेश कुमार, बलदेव सिंह ठाकुर, जगत राम, दिनेश चंद, केशव राम, दयाल चंद भारद्वाज, गीता राम, उर्मिला देवी, वार्ड नम्बर 15 चुराग से कुल 7 उम्मीदवारों रोशन लाल, चेतन सिंह गुलेरिया, कितीश कुमार, बालक राम, प्यारे लाल, बेसर राम तथा कांशी राम, वार्ड नम्बर 16 ममेल से कुल आठ बिहारी लाल शर्मा, गोपाल कृष्ण, रंगीला राम, धर्म सिंह, हिरा सिंह, श्याम सिंह, टेक चंद तथा ठाकुर सेन, वार्ड नम्बर 17 सराहन से 8 उम्मीदवारों गोबिन्द सिंह, हिरदा राम, मस्त राम, बु़िद्व सिंह, किशोरी लाल, मेहर चंद, जगदीश चंद तथा रोशन लाल वार्ड नम्बर 18 सांवीधार से कुल 5 उम्मीदवारों सीमा, सुलोचना, सोनिका, मीरा तथा शीला देवी वार्ड नम्बर 19 डैहर से 8 उम्मीदवारों कर्म चंद, चमन राही, चुनी लाल, जय लाल, देव राज, प्रवीण कुमार, राम लाल तथा सोनू वार्ड नम्बर 20 सलापड़ से 2 उम्मीदवारों अंजू देवी व लता देवी, वार्ड नम्बर 21 खिलड़ा से 5 उम्मीदवारों जितेन्द्र, तुलसी राम, धनी राम, भुपेन्द्र ठाकुर तथा हेम सिंह ठाकुर, वार्ड नम्बर 22 महादेव से 7 उम्मीदवारों किशोरी लाल, जसवीर सिंह, दलीप, नंद लाल, नंद लाल ठाकुर, विनय कुमार तथा शशी कांत, वार्ड नम्बर 23 से कोट ;बल्हद्ध तीन उम्मीदवारों जागृति, कृष्णा तथा सोनिका शर्मा, वार्ड नम्बर 24 भड़याल से 8 उम्मीदवारों योगेश कुमार, लोक राज सैनी, अनिल कुमार उर्फ डिम्पल सैनी, राकेश कुमार, अश्वनी सैनी, संदीप कुमार, पाल वर्मा तथा परमा नंद, वार्ड नम्बर 25 बैहल से चार उम्मीदवारों अंजना देवी, रूकमणी देवी, मनीषा ठाकुर, वंती देवी, वार्ड नम्बर 26 लोअर रिवालसर से 5 उम्मीदवारों शीला देवी, कौश्लया देवी, प्रियंता शर्मा, उर्मिला शर्मा तथा लता देवी, वार्ड नम्बर 27 कोट ;गोपालपुरद्ध से दो उम्मीदवारों ज्ञान चंद व मनोज कुमार वार्ड नम्बर 28 बलद्वाड़ा से चार उम्मीदवारों उषा, सुनीता, प्रिया वर्मा तथा कल्पना, वार्ड नम्बर 29 थौना से 7 उम्मीदवार धर्मपाल, पृथ्वी राज, कश्मीर सिंह, कुलदीप, चंद्रमोहन, पवन कुमार तथा मनोहर लाल, वार्ड नम्बर 30 जनेड वार्ड से 7 उम्मीदवार काहन सिंह, जसवंत सिंह, प्रदीप ठाकुर, रणजीत सिंह, रविन्द्र कुमार, वेद प्रकाश तथा हरीश चन्द्र, वार्ड नम्बर 31 कोटली से 3 उम्मीदवार कमलेश कुमारी, गीतिका व पूनम कुमारी, वार्ड नम्बर 32 लौंगणी से 8 उम्मीदवारों लच्छीधर, रोशन लाल, रूप सिंह, अनिल कुमार, दलीप कुमार, निर्मल कुमार, निर्मल शर्मा, जगदीश चंद, अजय ठाकुर, वार्ड नम्बर 33 नबाही से 7 उम्मीदवारों जय कुमार आजाद, चमन लाल, राजेन्द्र सूर्यवंशी, मुनीष, प्रवीण कुमार, रविन्द्र सिंह तथा अनिल कुमार, वार्ड नम्बर 34 ग्रियोह से 3 उम्मीदवारों वंदना गुलेरिया, कुलदीप सिंह तथा भूपेन्द्र सिंह, वार्ड नम्बर 35 दतवाड़ से 7 उम्मीदवारों सरीता देवी, अंजना देवी, निशा देवी, रीना देवी, आशा कुमारी, शैलजा कुमारी तथा मीना कुमारी तथा
वार्ड नम्बर 36 लांगणा से कुल 4 उम्मीदवारों माया देवी, कांता देवी, निर्मला राणा तथा ममता भाटिया के नामांकन वैध पाए गए ।
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 6 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं । 6 जनवरी को नाम वापिस लेने की समयावधि पूर्ण होने के उपरांत उम्मीदवारों की सूची एवं चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे। 17,19 और 21 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।
ग्राम पंचायतों के सदस्यों, उप-प्रधान और प्रधान के मतों की गणना मतदान के उपरांत संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय अथवा निर्वाचन कार्यक्रम के अनुरूप निर्धारित स्थान में की जाएगी तथा इसके तत्काल बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए मतगणना निर्धारित स्थान पर 22 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे से की जाएगी।