कांगड़ा : 21 वर्षीय युवती की सड़क हादसे में मौत

Image Source Internet
कांगड़ा : पुलिस थाना डमटाल के तहत गांव मलोट में एक सड़क हादसा में एक स्कूटी सवार युवती की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई है। स्कूटी चालक को मामूली चोटें आई जबकि स्कूटी के पीछे बैठी युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नोनिता (21) पुत्री मदन लाल निवासी लोधवां कांगड़ा के रूप में की गई है।
जानकारीे मुताबिक मलोट पहुंचने पर स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हदसे में स्कूटी के पीछे बैठी युवती नोनिता की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। डमटाल थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुई बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।