Himachal Tonite

Go Beyond News

हमीरपुर में दुल्हे सहित 21 लोग कोरोना पॉजिटिव

Image Source Internet

हमीरपुर, मई 13 –  जिले के नादौन उपमंडल की बल्डूहक पंचायत के कोहाल गांव में दूल्हे समेत 21 लोग एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए। अधिकतर लोग कुछ दिन पूर्व यहां हुए एक विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोग हैं जिनमेे दूल्हे के परिजन भी शामिल हैं। इसके चलते पंचायत में 26 कोरोना सक्रिय मामले 26 हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार एक मई को गांव में विवाह समारोह हुआ था और परिजनों ने घर में भोजन पकाने के लिए एक महिला को पहले ही बुला लिया था जो रिश्तेदारों के लिए भोजन बना रही थी। महिला के पति के करोना संक्रमित पाए जाने के बाद परिजनों ने उसे तुरंत घर भेज दिया। 10 मई को शादी वाले घर में घरवालों तथा विवाह में शामिल होने वालों के सैंपल लिए गए। बुधवार को आई रिपोर्ट में पंचायत के 21 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें करीब दो दर्जन लोग विवाह में भाग लेने वाले या दूल्हे के रिश्तेदार हैं।

विभाग लिस्ट बना रहा है, ताकि संक्रमित लोगों के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा सके। अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ जाने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पंचायत प्रधान निमो देवी तथा उपप्रधान सरवन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *