Himachal Tonite

Go Beyond News

राज्य ओलंपिक खेलो में 2000 खिलाड़ी एवं तकनीकी अधिकारी लेंगे भाग

1 min read

राज्य ओलंपिक खेलें अगस्त माह के आखिरी सप्ताह से सितंबर माह के पहले सप्ताह तक प्रदेश के उना एवं कांगड़ा के धर्मशाला में आयोजित की जाएंगी जिसमें लगभग 2000 खिलाड़ी एवं तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे ।यह जानकारी आज हिमाचल प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पंचायती राज एव पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस संबंध में आयोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी आज यहां दी ।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ से संबद्ध 14 खेलें जिनमें एथलेटिक्स ,बास्केटबॉल, बॉक्सिंग ,फुटबॉल ,हॉकी, हैंडबॉल ,जूडो, कबड्डी, खो-खो ,शूटिंग ,ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग ,पुरुष व महिलाओं की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के नामों की सूची संबद्ध खेल एसोसिएशन उपलब्ध करवाएगा। बैठक में इस आयोजन के लिए विभिन्न आवश्यक समितियों का गठन भी किया गया। उन्होंने बताया कि यह खेलें अंतरराष्ट्रीय मानकों के मद्देनजर आयोजित की जाएगी। इस दौरान प्रदेश में खेलों के क्षेत्र में अर्जुन अवार्ड, पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य अवार्ड खिलाड़ियों एवं कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले उदयीमान खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी 14 खेल संघों को अपने अपने खेल से संबंधित खिलाड़ियों, रेफरी, जजों एवं कोच व मैनेजर के नामों की सूची आगामी 5 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा नामित आयोजन समिति को भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में उपस्थित हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजेश भंडारी को आगामी 27 जुलाई से 8 अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलो (कॉमनवेल्थ गेम्स) के लिए देश की टीम का नेतृत्व करने के लिए नियुक्ति ( चीफ डीमिशन) नियुक्त होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी उन्होंने कहा कि ना केवल देश बल्कि प्रदेश के लिए भी यह गौरव की बात है के अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशासक एवं खिलाड़ी को भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
बैठक में ईश्वर रौहाल( शूटिंग), सुमन रावत मेहता( एथलेटिक्स, अर्जुन अवॉर्डी) , तेज प्रकाश चोपड़ा, नंदकिशोर, भरत सैनी ,जागीर सिंह ,सुरेंद्र कुमार शांडिल्य( बॉक्सिंग) , विनोद कुमार (ताइक्वांडो), रंजीत सिंह ,डॉ . संजय यादव कुलदीप .शर्मा (जिला खेल अधिकारी उन्ना), चंद्रेश शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर ,एलआर वर्मा, देवी दत्त तंवर, योगेश्वर (ताइक्वांडो) शुभम गुरुंग (फुटबॉल) ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *