हिमाचल में प्री.मानसून में 200 लोगों की हुई मौत, 109.08 करोड़ का नुक्सान

Suggestive Image
शिमला 05 मई – हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून ने इस बार कहर मचाया है। इस साल अब तक दो माह के भीतर ही प्री मानसून में प्रदेश में जहां 200 लोगों की जान चली गई है, वहीं 109.08 करोड़ का नुक्सान भी हुआ है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक पहली मार्च से लेकर चार मई तक 65 दिनों की अवधि में प्रदेश में 200 लोगों को जान गंवानी पड़ी है जबकि 367 लोग घायल हुए और 2 लोग लापता हैं।