आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के भरे जाएंगे 2 पद – नरेन्द्र कुमार
1 min readबिलासपुर 29 जून – बाल विकास परियोजना अधिकारी झण्डूता नरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड झण्डूता की ग्राम पंचायत बलोह के आंगनवाडी केन्द्र खरोटा-1 तथा ग्राम पंचायत झबोला के आंगनवाडी केन्द्र झबोला में आंगनवाडी कार्यकार्ताओं के 2 रिक्त पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र महिला उम्मीदवार 5 जुलाई तक आवेदन पत्र प्रस्तुत करे। उन्हांेने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 7 जुलाई को प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी झण्डूता के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक महिला उम्मीदवार साधारण कागज पर सभी दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना अधिकारी झण्डूता के कार्यालय में 5 जुलाई तक भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तथा आयु सीमा 21 से 45 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। प्रार्थी का अलग परिवार है तो पंचायत परिवार रजिस्टर में उनका नाम 1 जनवरी, 2021 से पहले पंजीकृत होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रूपए से अधिक न हो, जिसका प्रमाण पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार/कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो तथा प्रार्थी का नाम खुले रहे आंगनवाडी केन्द्र के परिवारों की सूचि में शामिल होना अनिवार्य है तथा प्रार्थी हिमाचल का स्थाई निवासी होना चाहिए।