सड़क हादसे में हिमाचल प्रदेश में दादी और पोती की मौत
1 min read
Image Source Internet
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक सड़क हादसे में एक दादी और उनकी पोती की मौत हो गई है। यह हादसा ऊना के हरोली थाना क्षेत्र के पंडोगा गांव में हुआ है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, कपूरथला, पंजाब के निवासियों वाले कुलवंत कौर और उनकी पोती सिमरनप्रीत की मौके पर मौके पर ही दादी-पोती की मौके पर ही ट्रक से टक्कर मार दी गई। यह परिवार धार्मिक दर्शन करने के लिए रोज़ाना अपनी कार में बैठकर ऊना के किसी धार्मिक स्थल से दर्शन करके वापस लौट रहा था।
इसी दौरान, पंडोगा में एक ट्रक ने उनकी कार से टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए और मौके पर ही जीवन का सांघ गवा दिया।