दो दिवसीय संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन
1 min read
शिमला, सितम्बरः
नगर निगम शिमला आयुक्त आशीष कोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला शहर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यूनाईटिड स्टेट एजेंसी फाॅर इंटरनेशनल डवल्पमेंट, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, यूएनडीपी के संयुक्त तत्वाधान में 27 और 28 सितम्बर, 2021 को होटल होलिडे होम में दो दिवसीय संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिमला शहर पर बड़े पैमाने पर आपात स्थिति जैसे भूकंप, भूस्खलन, आग, हिमपात आदि से निपटने के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शिमला शहर के निजी, सरकारी अस्पतालों एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लगभग 25 अस्पतालों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में संरचनात्मक और गैर संरचनात्मक शमन, अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन, अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना तैयार करना, घटना प्रतिक्रिया के साथ-साथ चिकित्सा तैयारी के सत्र शामिल किए गए थे।
कार्यक्रम के दौरान शिमला शहर के टेनजिन अस्पताल, सिधि विनायक, डाॅ. प्रभुदास, सैनिटाॅरियम, शिमला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व अन्य अस्पताल उपस्थित थे।