सोलन में 2 लोगो ने की आत्महत्या

Image Source Internet
सोलन : सोलन जिले के सपरून पुलिस चौकी के तहत आने वाले देवठी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पहले क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था लेकिन यहां पर डॉक्टरों द्वारा मामले में कुछ संदेह व्यक्त करते हुए पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में करवाने की सिफारिश की गई।
दूसरा मामला पुराने बस अड्डे के नजदीक एक निजी होटल में सामने आया है जहां पर भी एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। यह व्यक्ति होटल में ठहरने के लिए आया हुआ था और रात के समय उसने फंदा लगा लिया। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। मृतक की पहचान देवेंद्र के तौर पर हुई है जोकि शिमला जिले का रहने वाला था।
एएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने दोनों ही मामलों में मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। इनमें से एक मामले में अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। प्रारंभिक जांच में ये मामले आत्महत्या के लग रहे हैं।