मादक पदार्थों के साथ कांगड़ा में 2 युवक गिरफ्तार
1 min read
Image Source Internet
कांगड़ा पुलिस थाना के अंतर्गत 2 अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को मादक पदार्थों के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने कांगड़ा बाईपास पर एक युवक अरुण कुमार निवासी बोधलबल्ला से 1.07 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस को देखकर जब आरोपी भागने लगा तो शक होने पर उसे धर दबोचा।
एक अन्य मामले में समेला गांव में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चालक राहुल उर्फ हरोली निवासी तरसुह-सकोट से 81.13 ग्राम चरस बरामद की। डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।