मणिमहेश यात्रा पर जा रही 19 वर्षीय युवती की मौत

Image Source Internet
चम्बा, अगस्त 30 – हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पवित्र मणिमहेश यात्रा पर जा रही 19 वर्षीय; दामिनी पुत्री गुरमीत सिंह मेहता निवासी वाई 4सी बोध विहार फ्लैट नंबर 3 नई दिल्ली; की मंगलवार को पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद दामिनी को रेस्क्यू टीम की मदद से परिवार वालों ने सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दे दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंप दिया।