Himachal Tonite

Go Beyond News

FB पर लाइव 19 वर्षीय लड़का लगाया फंदा, मौत

Image Source Internet

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां स्थित उपमंडल जयसिंहपुर के लंबागांव में 19 वर्षीय युवक ने अपने घर के अंदर पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जान गंवाने वाले युवक की पहचान ऋषभ कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरिंदर कुमार गांव व डाकघर लंबागांव के रूप में की गई है। बताया गया कि सुसाइड के समय युवक के घर में कोई भी मौजूद नहीं था।

युवक की मां बद्दी में नौकरी करती है। युवक भी अपनी मां के साथ बद्दी में ही रहता था। पिछले कुछ महीनों से युवक बद्दी से लंबागांव अपने घर चला आया था और घर में अकेला ही रह रहा था। युवक आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर आत्महत्या के संबंध में लाइव था। जब वह फेसबुक पर अपनी आत्महत्या के संबध में लाइव कर रहा था तो उसे उसकी मौसी के लड़के ने देख लिया और मैसेज करके उसे ऐसा न करने को कहा। लेकिन देखते ही देखते उसने आत्महत्या कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *