18 आयुवर्ग से लेकर 44 साल के लोगों को करना होगा वैक्सीनेशन के लिए इंतज़ार
शिमला, मई 01 – जहाँ देशभर में आज से 18 आयुवर्ग से लेकर 44 साल के बीच के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगया है । लेकिन हिमाचल में ये टीकाकरण आज शुरू नहीं हो पाया। क्योंकि हिमाचल में इस टीकाकरण की डोज़ नहीं पहुंच पाई है। बाकी वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा कि टीकाकरण किस तरह आगे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मुताबिक़ हिमाचल में हर सप्ताह 5 लाख डोज़ की ज़रूरत होगी। यदि वैक्सीन मिलती है तो चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण को आगे बढ़ाया जाएगा। सीरम को 73 लाख डोज़ का आर्डर हिमाचल की तरफ से दिया गया है। जिसको आने में अभी 3 से 4 हफ़्ते का समय लग सकता है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण केन्द्रों में लोगों को बुलाया जाएगा। सरकार ने टीकाकरण केंद्रों की संख्या जो वर्तमान में 500 है उसे 1 हजार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल में 2.08 लाख डोज़ 45 वर्ष तक के लोगों के लिए उपलब्ध है। जबकि 1.5 लाख लाख ओर डोज़ पहुंच गई है। हिमाचल को लगभग 20 लाख डोज वैक्सीन हिमाचल प्रदेश को अभी तक मिली हैं। जिनमें से 17 लाख के करीब लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यानी कि हिमाचल में अभी तक 20 फ़ीसदी लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है।
हिमाचल प्रदेश में अभी 45 साल से ऊपर तक के 14.77 लाख लोगों को टीका लग चुका है। जिनमें 2.37 लाख लोगों ने दूसरी डोज़ भी ले ली है। हिमाचल की आबादी 70 लाख से ज़्यादा है। जिसमें से 30 लाख में क़रीब 18 से 45 आयु वर्ग के लोग हैं। जिनके लिए 60 लाख से ज़्यादा डोज़ चाहिए होंगी। इसके अलावा अभी 45 साल के ऊपर वाले लोगों को भी पहली और दूसरी डोज़ लगनी है। ऐसे में 73 लाख डोज़ की मांग सीरम इंस्टिट्यूट से की गई है। जिसको आने में 3 से 4 सप्ताह का समय लग सकता है।