Himachal Tonite

Go Beyond News

18 प्लस वैक्सीनेशन शेड्यूल

1 min read

Image Source Internet

मंडी जिला में 14 जून को 39 जगहों पर टीकाकरण सत्र
मंडी, 11 जून । मंडी जिला में 18-44 आयु समूह के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण के अगले चरण में 14 जून को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण कार्य के लिए सोमवार को जिले के 39 संस्थानों में विशेष सत्र लगाए जाएंगे । 14 जून को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र के लिए 12 जून को ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। इसके लिए दोपहर बाद 2.30 बजे स्लॉट खुलेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से आग्रह किया कि 18-44 आयु समूह में वैक्सीनेशन के लिए सैल्फ रजिस्ट्रेशन डॉट कोविन डॉट जीओवी डॉट आइएन पर आनलाइन पंजीकरण अवश्य करवा लें। पंजीकरण के बाद निर्धारित समयावधि में अपना स्लॉट बुक करवा कर संबंधित टीकाकरण सेशन साइट पर आएं । वैक्सीनेशन के लिए अपने साथ आधार कार्ड जरूर लाएं।

इन जगहों पर होगा टीकाकरण
डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में 14 जून को 39 संस्थानों में टीकाकरण कार्य किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य खंड बलद्वाड़ा के अन्तर्गत सिविल अस्पताल बलद्वाड़ा, बचत भवन सरकाघाट और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्देश, बगस्याड खंड के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झुगी, सिविल अस्पताल गोहर एवं बगस्याड, जंजैहली खंड के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल छतरी, सिविल अस्पताल जंजैहली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ागुसैणी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालीचौकी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थुनाग, कोटली खंड के अन्तर्गत सिविल अस्पताल कोटली, स्काउट एंड गाईड भवन रिवालसर और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ननावा, कटौला खंड के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटिंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यकि पाठशाला झीड़ी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियोरी, करसोग खंड के अन्तर्गत सिविल अस्पताल करसोग,  राजकीय वरिष्ठ माध्यकि पाठशाला काव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्यांज बगड़ा,  लड़भड़ोल खंड के अन्तर्गत सिविल अस्पताल लड़भड़ोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौंतड़ा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मकरेड़ी, पधर खंड के अन्तर्गत सिविल अस्पताल जोगिन्दरनगर और पधर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाड़ीधार, रत्ती खंड के अन्तर्गत श्री लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल नेरचौक, विजय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) मंडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बगी, सिविल अस्पताल रती व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गागल, रोहांडा खंड के अन्तर्गत सिविल अस्पताल सुन्दरनगर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहांडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरांडा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर, संधोल  खंड के अन्तर्गत  सिविल अस्पताल धर्मपुर, संधोल तथा टीहरा में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *