हरोली के 18 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल
ऊना, 24 अप्रैल: एसडीएम हरोली गौरव चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत बीटन के वार्ड 5 में सरोज, पंडोगा के वार्ड 1 में अनिल कुमार और वार्ड 5 में अनिल कुमार, नंगनोली के वार्ड 3 में इंद्रजीत शर्मा के घर से अक्षय कुमार, बाथड़ी के वार्ड 4 में नितिश त्रिपाठी के घर से रिधि सिधि वर्कशाॅप और वार्ड 2 में राजकुमार, पुबोवाल के वार्ड 4 में चमन लाल और किशन देव, ईसपुर के वार्ड 11 में सतनाम सिंह, घालूवाल के वार्ड 4 में राजेश जसवाल, सलोह के वार्ड 6 में विजय, भदसाली के वार्ड 7 में संजय कुमार के घर से जोगिंद्र सिंह, ललड़ी के वार्ड 6 में सुखबीर सिंह, हीरा नगर के वार्ड 4 में नितिन वर्मा और वार्ड 3 में सुरिंद्र सिंह, बाथू के वार्ड 2 में अनिल कुमार, हरोली के वार्ड 3 में कुलविंद्र कौर, घालूवाल के वार्ड 4 में गोपाल व भदसाली के वार्ड 1 में रिया जसवाल के घर से विजय कुमार के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।